FeaturedJamshedpur

कांग्रेस भवन में बीस सूत्री सदस्यों , युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एव नवगठित ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का हुआ अभिननंद

चाईबासा। कांग्रेस भवन में रविवार को युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों , जिला एवं प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों व ओबीसी प्रकोष्ठ के नवगठित कमिटी के सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
कांग्रेस भवन में उत्साहित कार्यकर्ताओं व नई कमिटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि युवा जोश व आपसी समन्वय से जिला में कांग्रेस संगठन मजबूत बनेगा । उन्होंने सभी नवमनोनित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया । भाजपा नित केन्द्र सरकार की साजिश है कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरियां लगातार समाप्त की जा रही है । स्थानीय युवाओं के सामने बेरोजगारी बड़ी समस्या है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन के सदस्यता अभियान में बढ़ – चढ़ कर भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया ।
सिंहभूम की सांसद सह कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस गीता कोड़ा ने कहा कि सरकार की 20 सूत्री एवं 15 सूत्री कार्यक्रम को घर – घर तक जन- जन तक पहुँचाने की जिम्मेदारी बीस सूत्री सदस्यों की है । भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश अमीर वर्ग व गरीब वर्ग में बंट गया है ।
छोटे – छोटे उद्योग लगातार बंद हो रहे है । रोजगार छिन रहा है । हमें अपने नेतृत्व पर गर्व होना चाहिए कि हमारे नेता राहुल गांधी गरीब , बेरोजगार , वंचितों की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ रहे है ।
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कांग्रेस संगठन जितना मजबूत होगा , जनता की हम मजबूती से सेवा कर पाएंगे । कांग्रेस का कार्य ही जनसेवा है ।
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी ने कहा कि आज कांग्रेस भवन नई जोश , नई उमंग व उत्साह से लबरेज है ।
प्रितम बंकिरा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी निर्वाचित होकर आए है ।
बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति में लगभग साठ सदस्यों की टीम हर पंचायत व घर तक पहुँचकर सरकार की योजनाओं का लाभ सही समय पर व आसानी से मिले इसके लिए कृत संकल्पित है । उन्होंने ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन चंद्रशेखर दास के साथ नई कमिटी के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया । कार्यक्रम को नीला नाग , निसार अहमद , मनमोहन प्रसाद , चंद्रशेखर दास , डॉ०नंदलाल गोप , लखन बिरुवा , प्रितम बांकिरा , मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन राज कुमार रजक व धन्यवाद ज्ञापन सुनित शर्मा ने किया ।
कार्यक्रम में अनिता सुम्बरुई , त्रिशानु राय , प्रदीप विश्वकर्मा , जरार अहमद , राकेश सिंह , विश्वनाथ तामसोय , शंकर बिरुली , विकास वर्मा , हिमांशु झा , नूतन ज्योति सिंकु , देवकी दास , शकुंतला गोप , अविनाश कोड़ा , लक्ष्मण हासदा , दिकु सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , विजय सिंह सामड , ललित कुमार दोराईबुरु , मंजीत प्रधान , लक्ष्मण चातर , अमित मुखी , चंद्रमोहन गौड़ , बालेश्वर हेम्ब्रम , रामेश्वर बाहन्दा , धनश्याम गागराई , सुन्नी लुगुन , श्याम सुंदर पुरती , सनातन बिरुवा , तौहिद आलम , मो०सलीम , अविनाश झा , हरप्रीत सिंह , आबिद हुसैन , अभिजीत दास , रूप सिंह बारी , संतोष सिन्हा , प्रेम पुरती , मो०असलम , मनोज भंसाली , नंदगोपाल दास , रंजीत यादव , जंगबहादुर ,महाबीर बिरुली , आदर्श कुमार , सुभाष राम तुरी , लाल मोहन दास , सरफराज आलम , सुखलाल सरदार , आकाश पुर्ती , परमेश्वर गोप , हरि गोप , गुरुचरण सोनकर , विजय ठाकुर , गोविंद प्रधान , बामिया लागुरी , जहाँगीर आलम , हरीश चंद्र बोदरा , नारायण निषाद , राजू कारवा , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

*युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन*

चाईबासा : युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनाव के बाद निर्वाचित जिला कमेटी व विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह कांग्रेस भवन में आयोजित की गई। चुनाव जीतकर प्रथम बार जन सेवा में आए सभी युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस के नए ऊर्जावान टीम से कांग्रेस में नया उत्साह का संचार हुआ है ।उन्होंने युवा पदाधिकारियों से आह्वान किया कि गांव गांव तक संगठन बनाना है ।लोगों की परेशानी दूर करना है ।युवा जोश का इस्तेमाल अन्याय के खिलाफ व झारखंड के विकास के लिए करना है ।सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आज देश में युवा सबसे ज्यादा परेशान और बेचैन है ।युवा कांग्रेस रोजगार व न्याय की लड़ाई लड़ेगी।जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि युवाओं की नई टीम का सहयोग किया जाएगा ।युवाओं को मजबूती से कार्य करना है।
गगनभेदी नारों के बीच नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा ने कहा कि युवाओं ने कांग्रेस में विश्वास जताया है ।सदस्यों ने जन सेवा का बीड़ा उठाया है ।उन्होंने कांग्रेस संगठन को विश्वास दिलाया कि हर संघर्ष में युवा कांग्रेस बड़ी भागीदारी निभाएगी। हजारों युवा कांग्रेस से जुड़ने के लिए तैयार हैं ।जनता के विश्वास को युवा कांग्रेस कायम रखेगी । जनसेवा युवा कांग्रेस का कर्तव्य है ।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा,जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,चक्रधरपुर विधानसभा से मूंगालाल सरदार, चाईबासा विधानसभा से जितेंद्र गोप, मोहन कुमार मौलिक, मझगांव विधानसभा से बंसत सामड, मझगांव विधानसभा से रोहित पाट पिंगुवा,जगन्नाथपुर विधानसभा से विजय दास, मनोहरपुर विधानसभा से निर्वाचित सुखसिंह गंजू समेत सभी युवा कांग्रेस पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।इस अवसर काफी संख्या में युवा कांग्रेस सदस्य उपस्थित थे।

*चुन्नू रहमान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ*

चाईबासा: कांग्रेस संगठन के लिए आज का दिन विशेष रहा एक और जहां नई कमेटी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया वहीं कांग्रेस के नीति व सिद्धांत के प्रभावित होकर चक्रधरपुर के युवा नेता चुन्नू रहमान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू व कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर चुन्नू रहमान ने कहा कि कांग्रेस ही आम आदमी गरीब गुरबा पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही है ।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में अपनी पूर्ण आस्था जताई ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के माध्यम से लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर पाएंगे । कांग्रेस का दामन थामने वालों में तारिक अनवर ,लड्डू नेता अहमद अली, शरिक अख्तर,शब्बीर आलम, लाल मोहम्मद ,इम्तियाज अली, हैदर अली ,मो० ईस्लाम, मो० फिरोज खान, राजा मेहताब ,एस के नसीम ,एहसान अहमद बबलू समेत दर्जनों कांग्रेस में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button