FeaturedJamshedpurJharkhand

एयरकंडिशंड मिलानी हॉल बिष्टुपुर मे 4 अगस्त से होगी अब जादुई करतबों की बरसात

जमशेदपुर के लोग पहली बार देखेंगे मिलानी एयर कंडिशंड हॉल मे तिलिस्मी दुनिया के शहंशाह सिकंदर का हैरतअंगेज जादू

जमशेदपुर; अपने जादुई कारनामों से दुनिया के लाखो लोगो को चकित और आनंदित कर चुके तिलिस्मी दुनिया के बादशाह सुपर स्टार जादूगर सिकंदर नये नये जादुई करतब लेकर जमशेदपुर आ गए है और बिष्टुपुर के एयरकंडिशंड “मिलानी हॉल” मे उनके कार्यक्रम 4 अगस्त की शाम से शुरू होने जा रहा है.शो प्रबंधक रुद्र प्रताप सिंह और पीआरओ मदन भारती ने बताया जादूगर सिकंदर की पूरी टीम जमशेदपुर आ गई है और शो की तैयारी तीव्र गति से शुरू हो गया है. मिलानी हॉल को सजा कर जादू महल का रूप देने के साथ साथ एयरकंडिशंड भी करा दिया गया है. 50 से ज्यादा महिला पुरुष कलाकारों सहयोगियों की टीम के साथ विश्व की चुनिंदा जादुई प्रस्तुति यहां होना है. अनेक ऐसे जादुई करतब शो में शामिल किए गए हैं जो आज यहा किसी जादूगर ने नहीं दिखाए. उन्होंने आगे कहा कि जादू हमारे देश की प्राचीनतम कला है जिसे आज संरक्षण की जरूरत है.
अब तक अनेक अवार्ड्स और पुरस्कारों से सम्मानित कानपुर निवासी जादूगर सिकंदर ने बताया कि जादू एक कला है और तंत्र मंत्र भूत प्रेत से इसका दूर दूर तक कोई नाता नहीं है .लोगों को अंधविश्वास से बचाना उनके जादुई मिशन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि नए नए करतब प्रस्तुत कर दर्शको का स्वस्थ मनोरंजन किया जाए और इस बार अनेको नए करतब उनके जादुई शो के आकर्षण होंगे जैसे -डायनासोर से जादूगर की लड़ाई , सलीम अनारकली का जादुई प्रहसन, लड़की को टुकड़ों मे काट कर जोड़ना, लड़की को हवा मे उड़ाना , जिंदा लड़की के शरीर को दो टुकड़ा कर देना, दर्शक लडकी को शीशे की दीवार से पार कर देना, मेन्टालिज्म के अनेक करतब जो अब से पहले जमशेदपुर मे कोई दूसरा जादूगर नही दिखा पाया. जादूगर सिकंदर के जादुई पिटारे मे सारे करतब ही नए नए है और खुद जादूगर सिकन्दर पांच बर्षों के बाद इतना भव्य मनमोहक कार्यक्रम लेकर आए हैं तो संपूर्ण शो ही नयापन से भरपूर मिलेगा दर्शकों को. शो मे उच्च स्तरीय हास्य और नृत्य का भी खूबसूरत मिश्रण सभी की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है और शो के दौरान कई सामाजिक संदेश दिए जाते हैं जैसे नशा से बचे, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि शामिल है. उन्होने बताया कि यहा रोज़ाना 2 शो 4 बजे और शाम 7बजे से होगा। शनिवार और रविवार को 3 शो 1बजे,4 बजेऔर शाम 7बज़े से शुरू होंगे . इसके अलावा स्कूल के बच्चों के लिए भी स्पेशल शो प्रदर्शित होंगे. हर शो दो घंटे का होगा जिसमें रहस्य रोमांच और हास्य से भरे दर्जनों तरह के कारनामे शामिल होंगे. एडवान्स टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से ही हॉल पर शुरू हो जाया करेगा ताकि लोगों को असुविधा न हो. ऑनलाइन टिकट के लिए www.jadugarsikandar.com पर जा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button