FeaturedJamshedpur

एनएच 33 पर बने गड्ढे को लेकर भाजमो ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुर. भारतीय जनतंत्र मोर्चा मानगो मंडल ने शनिवार को एनएच 33 मार्ग पर बने गड्ढे को लेकर बालिगुमा पुल के समीप प्रदर्शन किया। इस दरौन भाजमो नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे को देखा। सभी कार्यकर्ताओं ने झारखंड सरकार हाय-हाय का नारे भी दिये। भाजमो नेता प्रमोद सिंह मल्लू ने कहा कि इस पर कालीमंदिर से लेकर बालीगुमा तक गड्ढे ही गड्ढे हैं। बिग बाजार के पास तो इतना बड़ा गड्ढा है कि यहां एनएच 33 तालाबनुमा दिखाई देता है। इन गड्ढों की वजह से ये राष्ट्रीय राजमार्ग जानलेवा बन गया है। इस पर रोज हादसे हो रहे हैं। एनएच खून से लाल हो रही है और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बदहाल सड़क को मरम्मत कराने के लिए उच्च स्तर पर बात किया जायेगा। ताकि जल्द से जल्द गड्ढेनुमा सड़क को मरम्मत कराया जा सके। एनएच 33 पर कालीमंदिर से डिमना चौक के बीच में इस कदर ऊबड़-खाबड़ है कि इस पर छोटे-बड़े डेढ़ सौ से ज्यादा गड्ढे हैं। सड़क पर वाहनों की रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं बढ़ पाती। डिमना चौक से आगे बढ़ते ही गड्ढों से सामना होता है। यही नहीं, कहीं कहीं तो सड़क का फ्लैंक तक नहीं है। फ्लैंक की जगह गड्ढे हैं जिसकी वजह से यहां हादसे की आशंका हर वक्त बनी रहती है। इस मौके पर कन्हैया ओझा, चंदन सिंह, छोट्टू सिंह, संजय पांडेय, रमेश साह, जीतू पांडेय, सुजीत कुमार, विक्की श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button