FeaturedJamshedpurJharkhand

एक्सिस बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च

जमशेदपुर। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे फंड हाउसों में से एक, एक्सिस म्युचुअल फंड ने अपना नया फंड ऑफर-एक्सिस बिजनेस साइकिल फंड लॉन्च किया हैं। यह बिजनेस साइकिल आधारित निवेश थीम का अनुसरण करने वाली ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। जिसका एनएफओ 2 फरवरी 2023 गुरूवार को खुलेगा और 16 फरवरी 2023 गुरूवार को बंद होगा। इस स्कीम का प्रबंधन आशीष नाइक करेंगे। यह नया फंड निफ्टी 500 टीआरआई को ट्रैक करेगा और न्यूनतम निवेश राशि 5000 रुपये और उसके बाद एक रुपये रुपये के गुणकों में होगी। इसमें निवेश का उद्देश्य यह हैं कि अर्थव्यवस्था के भीतर बिजनेस साइकिल्स के भिन्न-भिन्न चरणों में विभिन्न क्षेत्रों एवं स्टॉक्स के बीच गतिशील आवंटन के जरिए बिजनेस साइकिल्स के उपयोग पर जोर देते हुए इक्विटी एवं इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में प्रमुखता से निवेश करके दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि प्रदान करना है। इस संबंध में एक्सिस एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रेश निगम ने कहा कि अगर कोई बिजनेस साइकिल की दृष्टि से भारत के विकास का आकलन करता है, तो हम वर्तमान में विस्तार और पीक फेज के बीच दिलचस्प स्थिति में हैं। भारत में निवेश चक्र में तेजी लाने के लिए कई चालकों की जगह बनने लगी है। एक्सिस बिजनेस साइकिल्स का अद्वितीय हाइब्रिड निवेश दृष्टिकोण (टॉप डाउन और बॉटम अप का मिश्रण) निवेश की गुणवत्ता शैली का अनुसरण करता है और निवेशकों को कोई मार्केट कैप पूर्वाग्रह प्रदान नहीं करता है। अनुशासित तरीके से बाजार के अवसरों का लाभ उठाने में विश्वास करने वाले एक फंड हाउस के रूप में, हमारा मानना है कि एक्सिस बिजनेस साइकिल फंड निवेशक के पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण ऐड ऑन होगा।

Related Articles

Back to top button