FeaturedJamshedpur

उपायुक्त ने गोविंदपुर क्षेत्र के बिजली पानी एवं सड़क से संबंधित समस्याओं का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा गोविंदपुर क्षेत्र का भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं का अवलोकन किया गया। उक्त क्षेत्र में पेयजल हेतु पाईपलाइन बिछाने तथा बिजली जैसी आधारभूत संरचना तथा अन्ना चौक से पीपला मोड़ तक निर्मित सड़क का निरीक्षण क़िया गया। निरीक्षण के दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उन्हें मास्क पहनने के लिए चेतावनी दी गई, तथा वैसे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए हिदायत दी गई, जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था।

विदित हो कि गोविंदपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार सोशल मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन द्वारा आयेजित बैठकों में रखा जा रहा है तथा उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पेयजल हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन की अवधि की जानकारी ली तथा आ रही अड़चनों को दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चिन्हित सड़क के क्षेत्र अंतर्गत जो स्ट्रक्चर बने हुए हैं, उन्हें नोटिस निर्गत करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डी.आर.डी.ए. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर, अंचल अधिकारी जमशेदपुर तथा जिला परिषद का सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button