उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर बैठक की गई । बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर को संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में पानी की व्यवस्था हेतु अनुमानित व्यय का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया। साथ ही 1 से 2 दिनों के अंदर संप्रेक्षण गृह में पानी का कनेक्शन कराए जाने का निर्देश दिया गया। संप्रेक्षण गृह में आवासीत बालकों को नि:शुल्क योगा क्लासेस दिए जाने हेतु requisition जिला कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया ।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में आवासीत बालकों में योग्य बालकों को नेशनल ओपन स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ किए जाने का निर्देश दिया गया ताकि उनके लिए उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हो सके । साथ ही उनके खानपान में पोषक तत्वों से युक्त मेन्यू को शामिल करते हुए चना एवं राजमा देने का भी सुझाव दिया गया । संप्रेक्षण गृह में आवासीत कुल 7 बालकों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, इस संबंध में सिविल सर्जन से पत्राचार कर बालकों का उम्र निर्धारण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला दंडाधिकारी नन्दकिशोर लाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, अधीक्षक केंद्रीय कारा, घाघीडीह, अधीक्षक संप्रेक्षण गृह आदि उपस्थित थे ।