Uncategorized

इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव ने राजेंद्र बाबू को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। शनिवार को सिद्धगोरा 10 नंबर बस्ती सामुदायिक भवन में झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सादगी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा एवं राजनीति में उच्च नैतिक मूल्यों के प्रतीक देश के गौरव भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l इस मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि राजेंद्र बाबू सादगी इमानदारी और राजनीति में उच्च नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे l भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे अग्रणी नेता रहे राजेंद्र बाबू ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी देश के आजादी की लड़ाई में बहुत ही अमूल्य योगदान दिया l राजेंद्र बाबू ने भारतीय संविधान के निर्माण में भी बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी परिणति गणतंत्र भारत के रूप में 26 जनवरी 1950 को हुई थी l श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है lसमाज में जिस तरह से नैतिक मूल्यों की गिरावट हो रही है ,राजनीति से लेकर हर जगह जिस तरह से मूल्यों में गिरावट आ रही है वैसे समय में राजेंद्र बाबू बहुत ही प्रासंगिक हैं l हम तमाम लोगों को उनकी जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए ,ताकि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में हम सभी अपनी भूमिका निभा सके l यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर त्रिनाथ मुखी ,अमृत झा ,धर्मेंद्र तिवारी ,अखिलेश मुखी, विजय प्रकाश पाठक, उत्तम मुखी, गणेश राव ,ऋषभ श्रीवास्तव, अभिजीत बोस ,बिट्टू मुखी ,कार्तिक मुखी ,निकेश लाल ,संजय पांडे,,विजय सिंह, गणेश प्रसाद सहित तमाम कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button