FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो समता नगर के रहने वाले श्यामसुंदर देवी का हुआ सफल ऑपरेशन

दलाली प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के गुर्गे कर रहे थे दलाली : विकास सिंह

जमशेदपुर। मानगो समता नगर के रहने श्यामसुंदर देवी का दलाली प्रथा को मात देते हुए बीस दिनों के बाद पैर का सफल ऑपरेशन हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मानगो के समता नगर के रहने वाली श्यामसुंदर देवी का पैर टूट जाने के कारण कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में 14 नवंबर को भर्ती हुई थी । भर्ती होने के चार दिनों तक डॉक्टर उसे देखने नहीं आए थे । चार दिनों के बाद जब डॉक्टर पहुंचे तो कहा कि आपके पैर का ऑपरेशन होगा और आपके पैर में प्लेट लगाना होगा । प्लेट विक्रेता की नंबर अस्पताल में मौजूद हेड नर्स एवं डॉक्टरों के द्वारा उपलब्ध कराया गया था । डॉक्टरों और नर्सों का दबाव था कि उनके द्वारा बताए गए ही एजेंट से ही प्लेट लेना है जिसकी कीमत एजेंट 20000 बता रहे थे जबकि बाजार में उसका मूल कीमत मात्र ₹7000 है । मूल कीमत वाले प्लेट देने पर डॉक्टर और नर्स भड़क गए थे और ऑपरेशन थिएटर से मरीज को निकाल दिया था मरीज के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया विकास सिंह अस्पताल में जाकर दलाली प्रथा का जमकर विरोध किया था। विकास सिंह को अधीक्षक ने भरोसा दिलाया था कि दो दिन में ऑपरेशन कर दिया जाएगा । विकास सिंह ने अधीक्षक को साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर दो दिन के भीतर ऑपरेशन नहीं हुआ तो अस्पताल में परिजनों के साथ आमरण अनशन करेंगे । दलाली प्रथा को समाप्त करते हुए परिजनों ने स्वयं बाजार जाकर प्लेट लाया जिसकी कीमत मात्र ₹6000 थी आज प्लेट लगाकर सफलतापूर्वक अस्पताल में श्यामसुंदर देवी का ऑपरेशन किया गया । ऑपरेशन के समय भाजपा नेता विकास सिंह अस्पताल में स्वयं डटे रहे और सफल ऑपरेशन के बाद श्यामसुंदर देवी के परिजन भाजपा नेता विकास सिंह को देखकर भावुक हो गए । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने अधीक्षक के साथ-साथ प्रेस मीडिया के बंधुओं को धन्यवाद दिया ।

Related Articles

Back to top button