FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आदिवासी महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना से पूरा देश शर्मसार है : कांग्रेस

कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला

चाईबासा : मणिपुर राज्य पिछले ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। बावजूद इसके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, तथा अब तक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पूर्णतः नाकाम रही है। मणिपुर में भीड़ द्वारा आदिवासी महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो प्रकाश में आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया उसके बाद प्रधानमंत्री ने आज अपनी चुप्पी तोडी । आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार गुरुवार को प. सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक , चाईबासा में आदिवासी महिलाओं के साथ मणिपुर में हुई इस शर्मनाक घटना के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी ,प. सिंहभूम के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कार्यक्रम जोरदार तरीके से आयोजित कर केंद्र सरकार के अमानवीय चेहरे का पर्दाफाश किया गया ।
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चंपिया , बालेमा कुई , अनुप्रिया सोय , मिली बिरुवा , जनबी कुदादा , प्रीतम बांकिरा , राज कुमार रजक , रंजन बोयपाई , त्रिशानु राय , दीनबंधु बोयपाई , दिकु सावैयां , जितेन्द्र नाथ ओझा , कैरा बिरुवा , विश्वनाथ तामसोय , लक्ष्मण हासदा , राम सिंह सावैयां , ललित कर्ण , शंकर बिरुली , संजय रवि ,
जगदीश सुंडी , मुकेश कुमार , राहुल दास , गुरुचरण सोनकर , ईस्माईल सिंह दास , इम्तियाज खान , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , सन्नी संदीप देवगम , अशोक सुंडी , बिक्रम बिरुली , सन्नी पाट पिंगुवा , रूपेश पुरती , राजेन्द्र कच्छप ,जहांगीर आलम , संतोष सिन्हा , मुकेश दास, राकेश कुमार सिंह , रूप सिंह बारी , मथुरा चंपिया , मासूम दास , गिरजा शंकर दास , जुम्बल सुंडी , राजू कारवा , सुशील कुमार दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button