ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

अभूतपूर्व होगा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : 19 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा प० सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में आयोजित की जानी है, उक्त कार्यक्रम को लेकर एक अति आवश्यक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति तैयारी समिति के सदस्यों के साथ कांग्रेस भवन , चाईबासा में किया गया । ज्ञातव्य हो कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है ।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आवश्यक तैयारियों पर विचार विमर्श करते करते हुए तय हुआ की पूरे जिले भर से इस पद यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी जनों के अतिरिक्त विभिन्न धर्म -संप्रदाय- जाति के लोगों को पदयात्रा कार्यक्रम में जोड़ते हुए सभी सामाजिक संगठन ,छात्र संगठन, मजदूर किसान संगठन एवं अन्य संगठनों को भी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा । भारत जोड़ो यात्रा सरायकेला मोड़ से होकर जेएमपी चौक , हॉल चौक से आमला टोला होते हुए, कोर्ट रोड होते हुए टुंगरी तांबो चौक पहुंचकर बाईपास रोड होते हुए रुंगटा गार्डन तक जाएगी तत्पश्चात महुलसाई पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए शहीद पार्क चौक पर पहुंचकर आम सभा कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, झंडा बैनर और प्रचार प्रसार भी पूरे शहर में किया जाएगा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों के लिए प्रखंड अध्यक्षों ,नगर अध्यक्ष, एवं कांग्रेस के सभी तमाम मंच मोर्चा संगठन को जिम्मेदारियां तय की गई है । कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर , कार्यक्रम संयोजक सुबोधकांत सहाय , नेता विधायक दल सह मंत्री आलमगीर आलम , प०सिंहभूम जिला के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख सहित प्रदेश स्तर के नेतागण सहित सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा , पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ,पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसीगण एवं पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है । भारत जोड़ो यात्रा को सफलीभूत करने के उद्देश्य से कोर कमिटी तथा तैयारी समिति का गठन किया गया है । कोर कमिटि में देवेन्द्र नाथ चंपिया ,राज कुमार रजक , डॉ. नन्दलाल गोप ,घनश्याम गागराई , जंग बहादुर , अशरफुल होदा को सदस्य बनाया गया है ।
तैयारी समिति में जितेन्द्र नाथ ओझा ,संतोष सिन्हा ,त्रिशानु राय,नितिमा बारी बोदरा ,प्रितम बांकिरा , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा,सुनित शर्मा,विश्वनाथ तामसोय ,हसलुद्धीन खान,अनुप कर्ण ,देवराज चातर, बबलू कुमार रजक , कमल लाल राम , राकेश कुमार सिंह , विवेक विशाल ,कुतबुद्धीन खान ,विशाल शर्मा,मिलि बिरुवा ,दिकु सवैयां ,सनातन बिरुवा ,कैरा बिरुवा ,राजेन्द्र कच्छप, रवि कच्छप , हरीश चन्द्र बोदरा ,राहुल लाल दास , मो.सलीम , रंजीत यदाव ,मुकेश कुमार ,शंकर बिरुली को सदस्य बनाया गया है ।

Related Articles

Back to top button