FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अंतिम सोमवारी को चिंता हरण महादेव शीतला मंदिर में होगा जलाभिषेक

विशाल कावड़ यात्रा में शामिल होंगे 2100 महिला, युवा और बुजुर्ग

जमशेदपुर। शीतला माता मंदिर गाड़ाबासा बागबेड़ा स्थित मंदिर में चिंता हरण महादेव में अंतिम सोमवारी 28 अगस्त को जलाभिषेक होगा, जो सुबह 6:30 बजे बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट से कावड़ में जलभरी होगा और गाजे बाजे के साथ कावड़ यात्रा निकलेगी जो बागबेड़ा थाना होते हुए लाल बिल्डिंग से घूमेगी और सीधे शीतला माता मंदिर स्थित चिंताहरण महादेव के ऊपर जलाभिषेक होगा , उक्त जानकारी देते मंदिर समिति के कन्हैया सिंह ने बताया की स्थापना काल से ही इस क्षेत्र के बहु आयात लोगो का आस्था का केंद्र बना ये मंदिर अपनी भव्यता का एक नया रूप ले लिया है और पूर्व से ही इसके जलाभिषेक की तैयारी चल रही है इसमें लगभग 1500 महिलाए और 600 युवा बुजुर्गो का समन्वय कावड़ के साथ रहेगा , इसके आलावे गाजे बाजे के साथ घोड़ों की सवारी अलौकिक रूप से यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे , जलाभिषेक के बाद जलपान श्रद्धालुओं के बीच जलपान की व्यवस्था की जाएगी और उनका पूजन होगा संध्या बेला में भजन कृतन के साथ महिला जगराता का आयोजन किया गया है और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम के बाद समापन होगा ।

Related Articles

Back to top button