FeaturedJamshedpurJharkhand

सेना के जवान मनोहर कुंकल का शव उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ दफनाया जाएगा सुशील सिंह

जमशेदपुर। आर्मी कैम्प सोनारी में मनोहर कुंकल के बेटे, उनके रिश्तेदार, आर्मी यूनिट के ऑफिसर एवं जवान, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में पेटी ऑफिसर सुशील कुमार सिंह सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव अनिल सिन्हा के साथ सोनारी कैंप में मीटिंग हुआ। जिसमें मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव चाईबासा से लगभग 30 किलोमीटर दूर दो कट्टा में दफनाया जाएगा। इसमें आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया, प्रशासन, परिवार एवं सैनिक संगठन का सामूहिक प्रयास रहेगा।

डी सी चाईबासा लगातार संपर्क में है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। आज आर्मी कैंप से मनोहर कुंकल के पार्थिव शरीर को लाने के लिए सेना की गाड़ी राँची जा चुकी है। आज संध्या 5:40 पर मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट में उतरेगा। जिसे रांची स्थित 2 महार के अधिकारी एवं जवान पार्थिव शरीर को रिसीव कर रांची मिलिट्री हॉस्पिटल के मर्चरी में रखवा देंगे। कल सुबह 5:30 बजे के आस पास उनका पार्थिव शरीर सोनारी आर्मी कैंप के द्वारा भेजी गई गाड़ी में चाईबासा के लिए प्रस्थान करेगा और चौका से दाहिने तरफ काँड्रा रोड से होते हुए गम्हरिया टोल ब्रिज के पास उनका पार्थिव शरीर आएगा। कल सुबह 6:00 से 7:00 के बीच में परिवार के लोगों को ले जाने के लिए चाईबासा उपायुक्त की तरफ से गाड़ी आएगी। साथ में सेना का गार्ड, संगठन के प्रतिनिधि सर्किट हाउस गोल चक्कर पर एकत्रित होंगे। और वहां से आदित्यपुर, गम्हरिया, चाईबासा होते हुए उनके पैतृक गांव दो कट्ठा पहुंचेंगे। जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button