FeaturedNational

गिरावट से ऊबरा Sensex, 5 अंक बढ़कर हुआ बंद

गुरुवार 26 अगस्त 2021

आज शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 4.89 अंक की तेजी के साथ 55949.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.20 अंक की तेजी के साथ 16636.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,322 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,738 शेयर तेजी के साथ और 1,447 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 137 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 74.22 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

ब्रिटानिया का शेयर करीब 88 रुपये की तेजी के साथ 3,930.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 853.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 698.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बीपीसीएल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 466.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

रिलायंस का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 2,230.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

भारती एयरटेल का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 586.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 672.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 103 रुपये की गिरावट के साथ 6,608.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 424.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 173.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Back to top button