सुरभि शाखाः समर कैंप में बच्चों को कराया जा रहा हैं गांव की सैर
जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार से आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को गांव के माहौल से अवगत कराया जा रहा हैं। क्योंकि आज के बच्चे इस आधुनिक जीवन शैली में गांव के बारे में सिर्फ इतना ही जानते हैं कि गांव को विलेज कहा जाता है। परंतु वहां के दिनचर्या, वहां की जीवन शैली से बिल्कुल अवगत नहीं है। सुरभि शाखा का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को गांव की जीवन शैली से अवगत कराना। इस कैंप का शुभारंभ श्री अग्रसेन भवन साकची में अतिथियों द्धारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो, सिंहभूम चौंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष अशोक मोदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, समाजसेवी अरूण बांकरेवाल मौजूद थे। शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में उदघाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान अतिथियों द्वारा आगामी 29 मई रविवार को होने वाले रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया। मौके पर कार्यक्रम संयोजिका रुचि बंसल, सचिव निधि अग्रवाल ने बताया कि इस समर कैंप की थीम है चलो करे गांव की सैर। जिसके लिए कैंप में कई तरह के एक्टिविटीज रखी गई है जैसे कुम्हार के चाक में बच्चों द्वारा दिए बनाना, कैंप में सारी साज सजावट गांव को ध्यान में रखकर की गई है। ताकि बच्चे उन सब चीजों को देखकर गांव को महसूस कर सकें। कैंप में लगभग 150 से अधिक बच्चे जुड़े हैं और वे बहुत ही उत्साहित है। पहले दिन कैंप में बच्चों ने कई प्रकार की एक्टिविटीज जैसे जुंबा डांस, योगा, पॉट मेकिंग इत्यादि की। साथ ही बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ़्त उठाया। कैंप में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित उमेश साह, गोविंद अग्रवाल, शंकर सिंघल, विवेक चौधरी, कैलाश अग्रवाल, विमल रिंगसिया, पंकज छावछरिया, हरि मित्तल, महावीर मोदी, सुगम सरायवाला, नरेश मोदी, नंदन जालुका, अमित खेडिया आदि ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इसे सफल बनाने में सुरभि शाखा की सभी सदस्यों का योगदान रहा।