यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी ने माह नवंबर 2021 के तहत यातायात कराया नियमो का पालन

नेहा तिवारी
प्रयागराज। कौशांबी जनपद मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद के करारी चौराहा व मंझनपुर चौराहा मे बस टै़क,टैक्सी ,टेंपो , टै़क्टर, ई रिक्सा व लोडर तथा अन्य व्यवसायिक वाहन चालको व संचालको के साथ गोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे तीब्र ध्वनि प्रदूषण यंत्रो के प्रयोग न किए जाने व रात्रि के समय वाहन की हेडलाइट के उचित डिपर का प्रयोग व हेडलाइट के ऊपरी हिस्से को काले रंग से पेटेंड करने, वाहनो की हेडलाईट और बैक लाइफ सही दशा मे रखे जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। रेटो़ रिफ्लेक्टीव टेप का प्रयोग व रात्रि के समय उसकी उपयोगिता व दुर्घटनाओ से बचाव के बाद जागरुक किया गया।
ध्वनि प्रदूषण यंत्रो के दुष्प्रयोग व रिफ्लेक्टर /रिफ्लेक्टीव टेप का प्रयोग न किए जाने की दशा मे मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड के प्रावधानो तथा जुर्माने की धनराशि से अवगत कराया गया। तदुपरांत जनपद के पाल चौराहा, समदा चौराहा, ओसा चौराहा, नवीन गल्ला मंडी ओसा आदि स्थानो पर यातायात टीम के साथ पहुंच कर टै़क्टर ,टा़ली ,रोडवेज तथा प्राइवेट बस ,टैक्सी ,टेंपो, ई रिक्सा ,लोडर व दुपाहिया वाहनो सहित करीब 91 वाहनो मे निशुक्ल रेटो़रिफ्लेक्टीव टेप लगवाए गये तथा इनके प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुध्द प्रवर्तन की कार्यवाही भी संपादित की गयी।