FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं स्टील सिटी शाखा का एक शाम युवाओं के नाम कार्यक्रम आयोजितपूर्व अध्यक्षों का मिला सम्मान

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा एक शाम युवाओं के नाम म्यूजिकल नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में साकची स्थित एक होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में शहर के जाने माने कलाकर गुरप्रीत साज ने म्यूजिकल नाइट्स में शानदार प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम आखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर हुआ, जो आगामी 20 जनवरी शुक्रवार को पूरे देश में मनाया जायेगा। शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी 20 जनवरी को अपना 39वा स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इसी के उपलक्ष पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, शाखा के संथापक अध्यक्ष बिमल रिंगसिया, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शाखा के सभी अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में कई श्रेष्ठ कार्य किए है जिससे अखिल भारतीय स्तर पर शाखा की पहचान बरकरार है। कार्यक्रम में मौजूद शाखा के पूर्व अध्यक्षों ने अपने अनुभव सदस्यों के साथ साझा किए तथा कुछ नए सदस्यों से सीधा संवाद भी किया गया। पूर्व अध्यक्ष विष्णु गोयल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान काफी मुश्किलों में जनसेवा के कार्य किए और स्टील सिटी शाखा ने अपनी सेवा से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए शाखा सचिव निलय अग्रवाल ने बताया कि शाखा निरंतर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है। शाखा के स्तंभ माने जाने वाले पूर्व अध्यक्षों का सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला। अंत में सभी ने लजीज व्यंजन फूड्स का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश गुप्ता, मनीष बंसल, पंकज संघी, अजय चेतानी, योगेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, आनंद गोयल, बजरंग अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सिमंत अग्रवाल, अमित हरलालका, सुनील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पंकज मूनका, अंशु सहरिया, पुनीत गुप्ता, पंकज अगीवाल, मोहित मूनका, प्रशांत अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button