FeaturedJamshedpur
महिला की साड़ी बाइक के चैन में फंसी, सड़क पर गिरकर मौत
रोशन कुमार पांडेय
जमशेदपुर. सोनारी दोमुहानी नया पुल के समीप गुरुवार को सुबह आठ बजे मैरिन ड्राइव पर हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पोटका के कालिकापुर निवासी रानी कुमारी (30) अपने पति महेंद्र कुंभकार और दो बच्चों के साथ बाइक से ससुराल गयी थी. वहां से वापस लौटने के दौरान सोनारी दोमुहाली पुल के पास महिला का दुपट्टा बाइक के चैन में फंस गया, जिससे महिला सड़क पर गिर गयी. महिला को टीएमएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया.