FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में पुस्तक विमोचन को लेकर कार्यक्रम आयोजीत

रौशन कुमार पांडेय
जमशेदपुर. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ने की। कार्यक्रम में “चैलेंज एंड अपॉर्चुनिटी इन कोविड-19 “विषय पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो डॉ गंगाधर पंडा शामिल रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ लाडली कुमारी ने प्रस्तुत सरस्वती वंदना से की। प्रो गंगाधर पंडा ने कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों में भी जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में सारी गतिविधियों सुचारू रूप से गतिशील रही। इसके लिए उन्होंने सराहना की। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां गुरु का सम्मान होता है वहां यश, बल, बुद्धि और आयु की वृद्धि होती है। प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने एक वर्ष में हुई कॉलेज उपलब्धियों को वार्षिक रिपोर्ट एवं न्यूज लेटर के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉ प्रीति बाला सिन्हा और प्रो हरेंद्र पंडित ने भी इस पुस्तक के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि ने भी अपना पक्ष रखा एवं विचार प्रकट किये। मंच का संचालन आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर प्रो कुमारी प्रियंका तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एके महापात्रा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर, कर्मचारी, विद्यार्थी समेत अन्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button