FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई क्रूरतापूर्ण करवाई के खिलाफ झामुमो ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला


जमशेदपुर । मणिपुर में महिलाओं के साथ पिछले 4 जुलाई को नंगा कर घुमाने के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साकची गोलचक्कर पर प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी किया। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी प्रमोद लाल ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो
क्रूरता पूर्वक जो अत्याचार किया गया और हत्या की गई। यह घटना देश को शर्मसार किया है। इस घटना का सबक लेते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा बुलंद करते है और दूसरी तरफ
मणिपुर में महिलाओं को पर अत्याचार किया जाता है उनकी हत्या की जाती है इस पर चुप्पी साधते है।

मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शेख बदरूदिन, प्रमोद लाल, पूर्व सांसद सुमन महतो, बाबर खान, बीर सिंह सुरेन, लाल टु महतो, गोपाल महतो, अरुण प्रसाद. राज लकड़ा, अजय रजक, जुगल किशोर मुखी, इंद्रजीत घोष अरुण सिंह राजा, प्रीतम हेम्ब्रम, आर श्रीनिवास राव, रानू मंडल, सविता सिंह, झरना पाल, नान टु सरकार सहित काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Back to top button