FeaturedJamshedpurJharkhand

बाहरी-भीतरी की बात कर विद्वेष की राजनीति ना करें झामुमो, झारखंड में रहने वाला हर शख्श है झारखंडी: गूँजन यादव।

जमशेदपुर। टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस बहाली में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी-भीतरी का मुद्दा उठाने पर सूबे की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने ऐसी घटना को दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि झारखंड और टाटा स्टील के उत्थान में सभी प्रान्त और सभी वर्ग के लोगों का समानरूप से योगदान निहित है। ऐसे में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी और भीतरी का नारा देकर सूबे की शांति प्रिय जनता को आपस में लड़ाने की साजिश की जा रही है। जमशेदपुर को मिनी इंडिया कहा जाता है, जहां सभी धर्म-सम्प्रदाय और प्रान्त के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग झारखंड में पले-बढ़े, शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की उन्हें झारखंड से अलग कैसे किया जा सकता है। जमशेदपुर में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली योग्यता के आधार पर होती है जहां स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की भी अनिवार्यता है। ऐसे में चली आ रही प्रक्रिया में झामुमो विधायक द्वारा बाहरी-भीतरी की आग लगाना बिल्कुल गलत है। गूँजन यादव ने कहा कि जब-जब झामुमो के समक्ष कोई विकल्प नहीं दिखता है तब-तब झामुमो नेताओं द्वारा बाहरी-भीतरी का नारा देकर आपसी रंजिश को बढ़ाने और वातावरण को अशांत करने की कोशिश की जाने लगती है।

Related Articles

Back to top button