FeaturedUttar pradesh

पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन मे गुमशुदा बालक को थाना को0 नगर पुलिस ने अथक प्रयास कर मात्र 12 घण्टे मे किया सकुशल बरामद , परिजन मे लौटी खुशी की लहर

नेहा तिवारी
प्रयागराज;थाना को0 नगर क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अमर्श कुमार श्रीवास्ताव ने थाना को0नगर पर सुचना दी कि उनका 16 वर्षीय बालक जो कक्षा 11 का विधार्थी है कल शाम 5 बजे कोचिंग पढने गया था।गांधी पार्क चौराहे से लापता हो गया है जिसका मोबाइल नंबर भी स्वीच आँफ आ रहा है । जिसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन लड़के का कही कोई पता नही चल पाया । इस सूचना पर थाना पुलिस अधिकारी ने तत्काल सुसंगत धाराओ से अभियोग पंजीकृत किया गया ।घटना के संज्ञान मे आते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने क्षेत्रधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक को0नगर व प्रभारी सर्विलांस सेल को संयुक्त टीम बनाकर उपरोक्त गुमशुदा बालक की शीध्र व सकुशल बरामदगी करने के निर्देश दिए गये।
उक्त निर्देशन के अनुक्रम मे थाना को0नगर व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तत्काल बालक की बरामदगी के लिए पार्क ,बस स्टेड रेलवे स्टेशन व अन्य सभ्भावित स्थानो पर तलास करते हुए सी0सी0टी0बी0 कैमरे को चेक कर बालक के बारे मे जानकारी जुटाने का प्रयास किया ।टीम व्दारा किए गए अथक प्रयास के फलस्वरुप इलेक्टानिक साक्ष्यो के आधार कर उक्त उक्त गुमशुदा बालक को मात्र 12 घण्टे मे लखनऊ रेलवे स्टेशन चारबाग के सकुशल बरामद कर लिया गया ।बरामद बालक के संबंध मे विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। अपने लडके को सकुशल पाकर परिवारीजनो मे खुशी का महौल की लहर दौड़ पडी़ तथा सभी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व को0नगर पुलिस/ सर्विलांस टीम को कोटी – कोटी धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button