FeaturedJamshedpurJharkhand

पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को टीकाकरण कार्यक्रम बन्द रहेगा।

*पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को टीकाकरण कार्यक्रम बन्द रहेगा। सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे कल टीकाकरण केंद्रों पर नहीं जाएं साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करें। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार दिनांक 23 अगस्त से टीकाकरण केंद्र पूर्ववत सन्चालित किये जाएंगे । उन्होंने कहा कि सोमवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सभी टीका केन्द्रों पर कोविशिल्ड व को वैक्सीन दोनों के पहला व दूसरा, दोनों डोज दिये जाएंगे । कोविड टीके की उपलब्धता के मुताबिक सभी योग्य लाभुकों को टीकाकरण अभियान से जोड़ना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मे है । तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए जिलेवासियों से अपील है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों में न जाएं तथा अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें ताकि सभी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें

Related Articles

Back to top button