FeaturedGOVERMENTJamshedpur

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में विभिन्न थाना परिसर में की गई शांति समिति की बैठक, राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर*

*प्रेस विज्ञप्ति- 450/2022*

*05 अप्रैल 2022*
*==============================*

जमशेदपुर ;उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार रामनवमी त्योहार को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है। इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा सीतारामडेरा, गोलमुरी एवं टेल्को थाना तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल द्वारा बर्मामाइंस एवं जुगसलाई थाना में शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों को त्यौहार को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं शांतिपूर्ण तथा नियमों का अनुपालन करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई । शांति समिति सदस्यों को अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में जुलूस में 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है, किसी एक जगह पर जुलूस एकत्रित होते हैं तो श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या 1000 से अधिक नहीं होगी तथा अपराहन 6:00 बजे तक ही धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाना है। गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक जुलूस में रिकॉर्डेड म्यूजिक, डीजे बजाने की मनाही रहेगी। बैठक में शांति समिति सदस्यों के साथ जुलूस के रूट चार्ट की भी समीक्षा की गई तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा सभी बीडीओ, सीओ द्वारा भी अपने पोषक क्षेत्र में लगातार शांति समिति के साथ बैठक कर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है ताकि त्योहार के दिन लोगों में असमंजस की स्थिति नहीं रहे तथा नियमों का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मना सकें।

Related Articles

Back to top button