FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि के रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर. पतंजलि युवा भारत का रक्तदान शिविर जागरूकता संगोष्ठी जमशेदपुर ब्लड बैंक धातकीडीह में संपन्न हुआ जिसमें कुल 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक, जमशेदपुर में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता सुनील मुखर्जी, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी, श्रीमन क्लासेस के संस्थापक श्रीमन नारायण त्रिगुण, जमशेदपुर पतंजलि परिवार के मुखिया भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान जागरूकता संगोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुनील मुखर्जी ने कहा कि रक्त विज्ञान की जानकारी कई रक्त संबंधी रोगों से हमें बचा सकती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विवाह से पूर्व रक्त संबंधी जांच अवश्य करा लेनी चाहिए, यह वर वधु के कुंडली मिलाने से ज्यादा जरूरी है। थैलीसेमिया जैसे लाइलाज बीमारियों के प्रचार प्रसार रोकने हेतु यही एकमात्र कारगर उपाय भी है। उन्होंने रक्तदान कि कई खूबियों को गिनाते हुए उपस्थित जनसमूह को सुरक्षित एवं स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। समारोह को पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा और श्रीमन क्लासेस के संस्थापक श्रीमन्नारायण त्रिगुण ने भी संबोधित किया। शिविर के आयोजक तथा पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पतंजलि परिवार योग कक्षाओं, शिविरों के आयोजन के साथ-साथ कई सामाजिक गतिविधियां संपन्न कराती हैं जिसमें रक्तदान शिविर भी एक है। रक्तदान शिविर सह जागरूकता संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को रक्तदान आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसियेशन के महासचिव कमल घोष एवं सचिव श्रीराम सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रीता कुमारी उत्कर्ष कुमार, आकृति कुमारी राजेश कुमार दास, गणेश कुमार, आरती सिन्हा, शीला गुप्ता, ममता सिंह, सुनीता चौहान, किरण बेदी, आशीष कुमार, आशुतोष झा एवं गौतम महतो की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button