FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नीतीश कुमार का अपमान कर रहे है मोदी- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कहा कि बिहार के विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात करके जातिगत जनगणना के मुद्दे पर ज़ोर दिया था क्योंकि बिहार विधानसभा इस मामले में दो बार सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चुकी है.

तेजस्वी यादव का कहना था कि इसके बाद “चार अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुलाक़ात का समय माँगा था, इस बात को एक सप्ताह से अधिक समय गुज़र गया है लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल को देखकर लगता है कि उनके पास सबसे मिलने का समय है लेकिन केवल बिहार के मुख्यमंत्री से मिलने का समय नहीं है.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो जातिगत जनगणना की माँग कर जातिवाद की राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि ये पिछड़ेपन की समस्या को समझने के लिए उठाया जाने वाला एक ज़रूरी क़दम है.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से, पंजाब के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार से मिलने का समय क्यों नहीं निकाल पा रहे हैं यह बात नीतिश जी को पूछनी चाहिए और ख़ुद समझना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button