FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर;7 घंटे के भीतर मोबाइल दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार।

Sakchi police success

आदिति सिंह जमशेदपुर;साकची राजीव चौक के पास आज सुबह करीब 3.45 से 4.00 बजे के बीचे में विजय मोबाइल एसेसरी शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है। दुकान से करीब 10 मोबाइल, 8 हजार नगद की चोरी बीती रात की गई है। दुकानदार विजय सिंह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। उसने सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जगह जगह छापे मारी शुरू कर दी तकरीब 7 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी अर्जुन सांडिल को उसके घर छायानागर से गिरफ्तार किया।अर्जुन पहले भी छिनतई के मामले में जेल जा चुका है पुलिस अर्जुन लेकर जगह जगह और छापेमारी कर रही है ताकि और चोरों का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker