ग्रैजुएट कॉलेज के बीएड विभाग के छात्राओं ने कराया नेत्र जांच
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन बीएड विभाग के छात्राओं का नेत्र जांच कराया गया. नेत्र जांच करने वाली टीम को महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. जांच दल में रिपन मंडल, राजू कुंडू, रोहित कुमार, कौशल किशोर सिंह उपस्थित थे. नेत्र जांच शिविर में डॉ मुकुल खंडेलवाल ने कहा कि एक शिक्षक के लिए यह अति आवश्यक है, कि उनका नेत्र स्वस्थ रहें। तभी वह छात्र, छात्राओं को सही शिक्षा दे पाएंगे। मंच का संचालन बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने किया. इस कार्यक्रम में जया शर्मा, दीपिका कुजुर, डॉ अपराजिता, प्रीति सिंह, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ श्वेता बागडे, मोइतरी, प्रियंका कुमारी, रानी सिंह, डॉक्टर मीनू वर्मा, श्वेता दुबे, प्रेमलता, प्रियंका भगत, माधवी झा, सरिता उपस्थित थी. इस मौके पर मौमिता, पूजा, मनीषा, पुष्पा, स्नेहा, श्वेता प्रीत, दुर्गा कुमारी, सुरुचि प्रिया, सरस्वती, सरोज, सोनी, मंपी, जुम्मा रानी महतो, सुष्मिता, रूबी, रंजना घोष, बिना पारित, गुड़िया समेत अन्य छात्राएं उपस्थित थी.