FeaturedUttar pradesh
गलत बिल जारी होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ हो एफ आई आर

नेहा तिवारी
प्रयागराज। सस्ती एंव निर्बाद बिजली की दिशा मे लाई गयी OTS की सफालता के लिए जरुरी है कि उपभोक्ता को सही बिल समय पर बिल मिले ।
गलत बिल का तत्काल संशोधन हो।बिल जारी होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफ आइ आर हो, यह MD Discoms सुनिश्चित करे । यूपीपीसीएल चेयरमैन इसकी सतत निगरानी करे।
सभी डिस्काँम के एम डी यह सुनिश्चित करे कि योजना के सभी पात्र लाभार्थी उपभोक्ताओ को योजना की जानकारी हो जाये।
विभागीय अधिकारी डोर नाँक कर यह जानकारी उन्हे अवश्य दे दें। एक भी लाभार्थी इस जनकल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे।
सरकार उपभोक्ताओ को निर्बाद बिजली ईपलब्ध कराने के लिए महंगी बिजली खरीद रही है।उसका सभी को लाभ मिले,रोस्टर के अनुरुप सभी को निर्बाध बिजली की आपर्ति सुनिश्चित हो यूपीपीसीएल अध्यक्ष स्वयं के स्तर से इसकी समीक्षा करते रहे।