FeaturedJamshedpur

कृष्ण कुमार ने बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास योजना का निरीक्षण किया

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक-3 के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवास परियोजना का निरीक्षण आवास योजना के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार एवं टाउन प्लानिंग विशेषज्ञ दीपक मांझी के द्वारा किया गया, जिसमे जुडको के प्रोजेक्ट मेनेजर धनंजय कुमार, कांट्रेक्टर गण व अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे, ज्ञातव्य हो की बिरसानगर किफायती आवास परियोजना में कुल 9592 आवास का निर्माण किया जाना है, जिसके तहत अब तक कुल 3580 लोगों द्वारा 5000 रुपए की अग्रिम राशि बैंक में जमा करा दी गई है, बिरसानगर आवास परियोजना में 10 ब्लॉक में 3042 आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा संबंधित आवास परियोजना के कांट्रेक्टर को सेफ्टी गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए कार्य करने , साथ ही उक्त स्थल में बोर्ड लगाने का हेतु निर्देश दिया गया। वैसे लाभुक जिन्होंने अब तक कार्यालय में फॉर्म नही जमा किया है उनके फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20.08.2021 है।

Related Articles

Back to top button