FeaturedJamshedpurJharkhand

उप विकस आयुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में जे एस एल पी एस, ग्रामीण विकास विभाग का समीक्षात्मक बैठक

 

उप विकस आयुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में जे एस एल पी एस, ग्रामीण विकास विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।*

बैठक के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विभाग वार समीक्षा किया गया।

*समीक्षा उपरांत निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए।*

1) सभी प्रखंडो में लंबित स्वयं सहायता समूहों, महिला ग्राम संगठनों का गठन निश्चित रूप से 31अगस्त 2021 तक पूर्ण कर के जिला कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करना है। लक्ष्य में अधिकता को देखते हुए बहरागोड़ा एवं सदर प्रखंड को इसमें छूट दी गई है।
2) 31 अगस्त 2021 तक सभी लंबित स्वयं सहायता समूह की बचत खाता एवं उनका सीसीएल हेतु दस्तावेजों को तैयार कर संबंधित बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर बैंक में जमा करना है एवं इसकी सूची के साथ प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को समर्पित करना है।
3) सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि उनके प्रखंड में दी गई *बीमा के लक्ष्य* के अनुरूप सभी स्वयं सहायता समूह के परिवार का *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना*, *प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना* अथवा *अटल पेंशन योजना* के अंतर्गत बीमा कराना सुनिश्चित करेंगे एवं 31 अगस्त 2021 तक जिला कार्यालय को प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
4) *दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY)* अंतर्गत हर प्रखंड में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को झारखंड सरकार के द्वारा सूचीबद्ध विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिलाने हेतु उनके योग्यता एवं इच्छा अनुसार विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए मोबिलाइजेशन कार्य में गति लाएंगे एवं प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय में समर्पित करेंगे।
5) पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 555 मनरेगा मजदूरों ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 दिन का कार्य पूरा किया है उनको विभिन्न स्वरोजगार से जुड़ने हेतु उन्नति योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जाना है अतः सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि 12 अगस्त तक निश्चित रूप से प्रखंड वार कम से कम 10 लाभुकों का मोबिलाइजेशन कर आरसीटी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण हेतु सूची जिला कार्यालय को समर्पित करेंगे।
6) सभी प्रखंड कार्यक्रम को निर्देश दिया गया कि नॉनफार्म अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने हेतु इच्छुक महिलाओं की सूची 15 अगस्त तक जिला कार्यालय को समर्पित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त महोदय जिला कार्यक्रम प्रबंधक-श्री जेबीयर एक्का, जिला प्रबंधक एसएमआईबी-इफ्तेखार आलम एवं जिला प्रबंधक कौशल विकास- मार्टिन तारीख, जिला समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त कार्यालय में उपस्थित रहे साथ ही विभिन्न प्रखंडों से प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिए।

अंत में उप विकास आयुक्त महोदय ने पदाधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 31 जुलाई 2021 तक सभी कार्यों में सुधार एवं प्रगति लाई जाए अन्यथा लक्ष्य से कम प्रगति वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button