काशीडीह बगान एरिया 3 के लोगों ने खुद चलाया जागरूकता अभियान
जमशेदपुर. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत काशीडीह एरिया 3 में वहां के लोगों की पहल पर स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। शिवालय अपार्टमेंट के समीप कुछ लोगों द्वारा गंदगी फैलाया जा रहा था, जिससे उस क्षेत्र के निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा था। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा पिछले तीन साल से यहां घर घर से कूड़ा उठाव की सुविधा दी जा रही है, इसके बावजूद कुछ परिवार के द्वारा खुले में कचड़ा फेका जा रहा था। साफ सफाई को दुरुस्त करने के लिए निवासियों ने चौपाल बुलाया और सभी को घर घर कचड़ा उठाव से जुड़ने पर जोड़ दिया। पिछले सप्ताह जेएनएसी के द्वारा कचरा को हटवाया गया था उसके बाद से लोग प्रतिदिन सुबह खुद दो घंटे बाकी लोगों को कचड़ा फेंकने के मना कर रहें हैं। इसमें मुख्य भूमिका शिवालय अपार्टमेंट के निवासी एवं उस क्षेत्र के रहने वाले लोग निभा रहे हैं। मौके पर हेमंत जैसवाल, सुनीता जैसवाल, जनक कुमार, राजेंद्र शर्मा, नवीन कुमार, हेमंत सरेन, विमला, पुमी, एचएस नाग के संग जेएनएसी के पदाधिकारी, एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट, एवं फील्ड सुपरवाईजर गौरव, ऋषभ, विक्की मौजूद थें। घर घर कूड़ा उठाव के लिए क्षेत्रीय फील्ड सुपरवाइजर गौरव (8235434371) से नियमित रूप से संपर्क किया जा सकता है।