FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नुवोको सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने राष्ट्रीय झंडा लेकर अपने मांगों के समर्थन में जुटे

जमशेदपुर। सुबह 6 बजे से जोजोबेड़ा स्थित नूवोको सीमेंट प्लांट के बैठे गए मजदूरों ने राष्ट्रीय झंडा लेकर पर्चा बांटते हुए अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया कंपनी प्रबंधन ने सुकमती लहरी, वीरेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार मदीना, संतोष कुमार मदीना, एवं चमरू सरदार को गैर कानूनी तरीके से कम से बैठा दिया है जिसके विरोध में सुखमति लहरी के नेतृत्व में या प्रदर्शन किया गया बैठाए गए मजदूरों का जो मांग है वह यह है कि बैठे गए सभी मजदूरों को तत्काल काम में वापस लिया जाए एवं जब से बैठाया गया है उस दिन से लेकर आज तक जोड़कर मजदूरी दिया जाए और जो मजदूरी भुगतान किया गया है उके दूसरी ओर सीमेंट वेज बोर्ड के अनुसार जो तय मजदूरी है इन मजदूरों के बीच जो राशि का अंतर है उसे इन मजदूरों को भुगतान किया जाए साथ ही प्रदर्शन कर रहे हैं मजदूरों ने तय किया है कि अपने जायज़ मांगो एवं हक लेने के लिए 2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के दिन संकल्प लेकर 3 अक्टूबर 2023 से हम लोग कम्पनी गेट के समक्ष आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसलिए कंपनी प्रबंधन को भी हमारे मांगों पर जल्द से जल्द विचार करना चाहिए चाहिए इस धरना-प्रदर्शन को गंगा बहादुर, तरूण मंडल,राजु तिवारी,भरत बहादुर ने भरपूर समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button