ऑटो चालक बताने वाले परिवार पत्रकार को मारने का दे रहे धमकी
आदित्यपुर. आदित्यपुर 2 के आर आई टी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती में खुद को ऑटो चालक बताने वाले चंदन खां और उनके परिवार के लोग इतने बेखौफ हो चुके है कि लोग पत्रकार को गोली मारने की धमकी भी दे चुके है। इसके साथ ही एक बार फिर से डराने की कोशिश कर रहे है। मामला यह है कि चंदन खां 2017 में जमीन लिए थे लेकिन अब वे रास्ते को अतिक्रमण करना चाह रहे है। साथ ही अभिषेक मिश्रा के द्वारा दिए गए बाउंड्री वॉल को भी हथियाना चाह रहे है। यहां तक कि अभिषेक मिश्रा के बैक डोर को भी चंदन खां ने बंद कर दिया है। साथ ही पीछे के जमीन को भी हड़पना चाह रहे है और इन्ही अतिक्रमण का विरोध करने पर चंदन खां और उनके भाई नंदन खां, कृष्ण मोहन खां अभिषेक एवम उनके पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दे चुके है। चंदन खां के परिवार के प्रियांशु और हिमांशु हमेशा ही दरवाजे पर गाली गलौज करते रहते है । इन सारे मामले की सूचना थाने को भी दी गई है। और इसमें केस भी चल रहा है लेकिन इनके पूरे परिवार की प्रवृति जमीन हड़पने की है जिसमें सफलता नहीं मिलने पर ये बौखलाए हुए है। जहां तक केस की बात है तो न्याय के लिए अभिषेक मिश्रा के तरफ से केस किया गया है जबकि खुद को वादी पक्ष साबित करने की होड़ में लगे हुए हैं। विवादित जमीन पर धारा 144 और 107 लागू होने के बावजूद चंदन द्वारा मवेशी बांधा जा रहा है। चंदन खां, नंदन खां और कृष्ण मोहन खां जमीन की घेराबंदी कर के 8-10 लाख रुपए के हिसाब से बेच रहे है। जिसपर जानकारी के बाद प्रशासन ने रोक लगा दिया है। ज्ञात हो कि ऑटो चलाना इनका दिखावटी काम है वास्तव में तो दो नंबर के काम से ही इनका जीवनयापन चलता है। जमीन हथियाने की शुरुआत भी बड़े तरीके से करते है। पहले गाय चराना और फिर वहां धीरे धीरे गाय रखने की शुरुआत करते है और जैसे ही कोई विरोध करने आता है उनसे उलझ जाते है। इस मामले में पूरा बस्ती इनके इस रवैए से वाकिफ है। जिसकी जांच कभी भी की जा सकती है।