FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तुलसी भवन में वसंततोत्स्व के दूसरे दिन नृत्य गीत की हुई प्रस्तुति

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा आयोजित संस्थान के मुख्य सभागार में दो दिवसीय “वसंतोत्सव” कार्यक्रम में दुसरे दिन तीन सत्रों में विभाजित सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत ख्याल गायन देवार्घ रॉय द्वारा तथा द्वितीय सत्र में गुरु संदीप बोस एवं शिष्यों द्वारा नृत्य – गीत प्रस्तुत किया गया । ततपश्चात् अंतिम सत्र की प्रस्तुति में सितार पर सुभाष बोस एवं बांसुरी पर अशोक सिंह की जुगलबंदी हुई जबकि तबले पर स्वरूप मोइत्रा ने संगत किया । तुलसी भवन द्वारा सभी संगीतज्ञों को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में नगर की प्रतिष्ठित कम्पनी टिनप्लेट के जी. एम. और इवनिंग क्लब के प्रेसिडेंट श्री डॉ सौर ज्योति डे उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी, अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका , मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं साहित्य समिति के डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅ० रागिनी भूषण, वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , माधवी उपाध्यय, सुरेश चन्द्र झा , वसंत जमशेदपुरी , पूर्वी घोष, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, निवेदिता श्रीवास्तव, वीणा कुमारी नंदिनी, सोनी सुगंधा, नीलाम्बर चौधरी, सुनिता बेदी, डाॅ० संध्या सिन्हा, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’ , अरुणा झा, जितेश तिवारी सहित शताधिक साहित्यकारों व संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button