FeaturedJamshedpur

आजसू झाखण्ड की आवाज बन गई है :- सहिस

जमशेदपुर:आजसू झाखण्ड की आवाज बन गई है :- सहिस आजसू पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय समाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि झारखण्ड में पिछडो के लिये आजसू ने चरण बद्ध आंदोलन कर सरकार को सीधे चेतावनी दी है कि पिछडो के हक और अधिकार के लिये किसी ने लम्बी लड़ाई लड़ी है तो आजसू पार्टी ने अपने आप को स्थापित किया है पिछडो की बहुत बड़ी आबादी है उनके सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति ठीक नही है,पिछड़ा वर्ग के अत्यधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे है सरकारी और अर्धसरकारी सेवाओ और पदों में प्रतिनिधित्व नही के बराबर है,पूरे भारत देश मे अकेले झारखण्ड प्रदेश में 40 प्रतिसत खनिज सम्पदा का राज्य बना हुआ है यहां के खनिज संपदा की लूट राज्य के इस बाप बेटो की सरकार ने किया है और कांग्रेस वालो से मिलकर सरकार बनाया है पूरा खनिज संपदा की लूट इस गठबंधन ने किया है,आजसु ने सरकार से मांग करती है कि जातीय जनगणना करा दीजिये और जिसकी जितनी भागेदारी है उतना उसकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना होगा ।
श्री सहिस ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पिछडो के साथ कर रहे अन्याय के खिलाफ आजसु ने कमर कस लिया है आने वाला वक्त आजसू का होगा क्योंकि आजसू अब इस राज्य की आवाज बन चुकी है इस राज्य के युवाओ की जरूरत बन कर सड़क से सदन तक संघर्स करने के लिए संकल्प ले चुकी है,पिछडो की हक और अधिकार के लिये आजसू ने वैसा ही आंदोलन करने का संकल्प लिया है जो इस राज्य के निर्माण के लिये आंदोलन की पटकथा लिखा था लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है चाहे युवाओ की बात करे या छात्रों की बात हो स्वास्थ्य शिक्षा हो या रोजगार की बात हो सड़क सुरक्षा की बात हो हर विषय पर सरकार विफल रहा है इन विषयों पर जनता को जागरूक कर इस भरस्टाचार में लिप्त सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य आजसु पार्टी करेगी,अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा ।
समाजिक न्याय सभा सह उपवास रामचन्द्र सहिस,स्वप्न सिंहदेव,चन्द्रगुप्त सिंह,सागेन हांसदा, वनविहारी, बुल्लू रानी सिंह सरदार महतो,प्रो.श्याम मुर्मू,बुधेश्वर मुर्मू,कन्हैया सिंह,राजेन्द्र सिंह,श्याम कृष्ण महतो,धर्मवीर सिंह,अमूल महतो,निरंजन महतो,फणीभूषन महतो,अशोक महतो,अप्पू तिवारी,हेमन्त पाठक,जुम्मन खान,मुन्ना सिंह ब्रजेश,समरेश सिंह,अशोक मण्डल,क्रांति सिंह,मनोज गुप्ता,शैलेन्द्र सिन्हा,अशोक पांडेय,अमोल महतो,ठाकुरदास महतो,बबलू गोप,माणिक महतो,फणीन्द्र महतो,विमल मौर्या,सोमू भौमिक,तनवीर आलम उर्फ राजू,चन्द्रेश्वर पांडेय,अशोक तिवारी,कृतिवास मण्डल,अरूप मल्लीक,शम्भू श्रवण,उमाशंकर सिंह,प्रदीप दास,सचिन प्रसाद, परवीन प्रसाद,दीपक पांडेय,मनोज मुखी,लक्ष्मण बाग,समेत अन्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button