हीरो मोटोकॉर्प का हाई-टेक 110 सीसी स्कूटर-जूम लाॅन्च
जमशेदपुर। मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज झारखंड के जमशेदपुर में नया 110 सीसी स्कूटर-जूम लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर की श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है और इसने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नए चरण को पेश किया है। हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (सीजीओ) रंजीवजीत सिंह ने कहा, जो लोग स्कूटर की शानदार सवारी करना चाहते हैं और नए-नए फीचर्स से लैस स्कूटर को अपनाना चाहते हैं। वह निश्चित रूप से हीरो जूम के जबर्दस्त और बोल्ड लुक की ओर आकर्षित होंगे। चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर डॉ. अरुण जौरा ने कहा कि हीरो जूम हमारे स्कूटरों के आकर्षक और व्यापक पोर्टफोलियो में एक और मजबूत संकलन है। यह स्कूटर तीन वैरिएंट्स- शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क में आता है। स्कूटर के तीनों वैरिएंट्स में ’एलएक्स-शीट ड्रम की’ ’शुरुआती कीमत 72,599 रुपये रखी गई है। वीएक्स-कास्ट ड्रम 75,899 रुपये में उपलब्ध है। जेडएक्स-कास्ट ड्रम की कीमत 80,699 रुपये रखी गई है।