तिलक कु वर्मा
सरायकेला;आरईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर इंडस्ट्री एरिया में पवन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सामने टवेरा गाड़ी संख्या jh05n8184 में आधा दर्जन गौ वंश को बांधकर काटने के नियत से कुछ मुस्लिम लड़के लेकर जा रहे थे। सूचना मिलने पर हिन्दू उत्सव समिति आदित्यपुर की टीम ,स्थानीय निवासी,गौ रक्षा दल के सिंटू गोराई एवं लोजपा युवा ज़िला अध्यक्ष बिटटू नंदी जी के नेतृत्व में सभी लोग वहाँ पहुंचे सभी लोगो को देखकर ही मुस्लिम गाड़ी चालक ओर उसके दो साथी गाड़ी छोड़कर भाग गए हम सभी हिन्दू भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी एवम तस्करी वाले वाहन को जब्त करवाकर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया व कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तत्पश्चात सभी गौवंश को बेल्डीह गौशाला में पहुंचाया गया इस गौरक्षा कार्य मे मुख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के अभिमन्यु प्रताप सिंह,अमितेश सिंह,हिमांशु शुक्ल,पीयूष कुमार,पीयूष भारद्वाज,अजित कुमार सिन्हा,शिबू मंडल,मोती लाल,सौरभ कुमार व गौ रक्षा दल से सिंटू गोराई एवं लोजपा युवा ज़िला अध्यक्ष बिटटू नंदी तथा स्थानीय लोगो की भूमिका रही !