हिंदू नव वर्ष का जुलुस गांधी मैदान से नहीं निकलेगा : बाबर खान
जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव सह झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जमशेदपुर पुलिस को ये सूचना मिल चुकी होगी के हिंदू नव वर्ष का जुलुस पहली बार मानगो गांधी मैदान से निकलेगा। जिस की तयारी कुछ गिने चुने चिन्हित लोग कर रहे हैं। बाबर खान ने कहा समय रहते इस पर गंभीरता से ज़िला प्रशासन को विचार कर किसी भी हाल में मानगो गांधी मैदान से जुलुस निकलने की अनुमति नहीं दे। क्यू कि मानगो में एक खास समुदाय के लोग रहते हैं। इस को ध्यान में रखा जाए। जुलुस निकलने वाले को चिन्हित करें कि यह कौन लोग हैं। जो पहली बार मानगो गांधी मैदान से जुलुस निकलना चाहते हैं। इन की नियत किया है? ज़िला प्रशासन किस भी सुरत में इस की अनुमति न दे। वरना विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। क्यू के इस जुलुस में आपत्तिजनक और प्रबंध गाना बजाए जाते हैं जिस धर्म को आहत पहुंचता है। बाबर खान ने कहा मानगो डिमना से हर वर्ष हिंदू नव वर्ष जुलुस निकलता है। वहां से निकले में उस का स्वागत करूंगा अगर जबरन गांधी मैदान से निकलने की कोशिश हुई तो विरोध होगा।