FeaturedJamshedpurJharkhand

हजूर साहिब जा रही संगत का टाटानगर स्टेशन में सीजीपीसी ने किया स्वागत

जमशेदपुर: सांतरागाछी हजूर साहिब ट्रेन से श्री गुरु गोबिंद सिंह के धार्मिक स्थल सचखंड श्री हजूर साहिब ट्रेन से सिख संगत रवाना हुई. इसमें कोलकाता, खडग़पुर की संगत भी शामिल है. जमशेदपुर से भी कुछ संगत हजूर साहिब की यात्रा पर रवाना हुई. इसकी जानकारी होने पर बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे अपनी टीम संग पहुंची. हजूर साहिब जाने वाली सिख संगत का प्लेटफार्म नंबर तीन पर सीजीपीसी ने स्वागत किया. इस दौरान संगत को लंगर के साथ-साथ अन्य जरुरी खाद सामग्री भी सुपुर्द की गई. बोले सोनिहाल सतश्री अकाल के उदघोष से रेलवे स्टेशन गूंजता रहा. इस सेवा में कदमा गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा का विशेष योगदान रहा. संगत का स्वागत करने वालों में मुखे के साथ महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह पदरी, अमरजीत सिंह अंबे, जगजीत सिंह, सूरज सिंह, सन्नी सिंह आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button