FeaturedJamshedpurJharkhand

स्मृति सेवा संस्थान का नया शाखा पिताजुड़ी में हुआ शुरू , डॉ संजय गिरी ने किया उद्घाटन


जमशेदपुर:- आज दिन शनिवार को मुस्कान इन्टरप्राईजेज केन्द्र द्वारा पिताजुडी मे निःशुल्क स्वस्थ केन्द्र (आयुष्मान स्वस्थ बीमा) स्मृति सेवा सदन नर्सिंग होम जमशेदपुर द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की उदघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर डाँ सुशील कुमार शर्मा/डाँ संजय गिरि के उपस्थित मे की गई, तथा साथ ही शुभारंभ के बाद ग्राम वासियों को मास्क एवं सेनिटाइजर का निशुल्क बितरण किये गये, डाँ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह मे ०२ बार मुस्कान इन्टरप्राईजेज केन्द्र द्वारा मरीजो की जाँच की सुविधा प्रदान किये जायेगे जाँच के बाद अस्पताल आने एवं जाने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान किये जायेगे आयुष्मान के तहत गरीब एवं पीडित परिवार को सभी सुविधा ग्राम वासियों को स्मिती सेवा सदन नर्सिंग होम द्वारा दिये जायेगे, इस कार्य कर्म को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने हेतु मुस्कान इन्टरप्राईजेज के संचालक जितेंद्र श्रीवास्तव नेत्र जाँच बिशेष्गय डाँ सरोज कुमार , सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव एवं पत्रकार अभिषेक गौतम , जॉइन्ट सेक्रेटरी रविशंकर तिवारी , ग्रामीण अध्यक्ष राशु भुइयां , बिजेन्द्र , प्रशांत पातर, तुला राम महाली, पीयूष रंजन, प्रतिमा, मीना महाली,शिवम एवं प
ग्राम पंचायत दाखिन किस्कु, सरकार मुर्मु ने काफी सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button