FeaturedJamshedpurNational

सोनी ने क्रिएटर्स के लिए इंटरचेंजेबल-लेंस कैमरा अल्फा जेडवी-ई10 किया पेश

जमशेदपुर : वीलॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सोनी इंडिया ने आज वीलॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपयुक्त बनाई गई खूबियों से लैस एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल मिररलेस कैमरा – नया अल्फा जेडवी- ई10 लांच किया। अल्फा जेडवी- ई10 में वीलॉगर्स के लिए सबसे उपयुक्त डिज़ाइन और फंक्शनैलिटी, इसे वीलॉगिंग का सबसे बेहतरीन पार्टनर बनाती है। चलते-फिरते समय हाथ में पकड़कर शूटिंग के समय भी उन्नत इमेज स्टेबिलाइजेशन के लिए स्टेडी शॉट, एक्टिव मोड उपलब्ध है। क्रिएटिव एक्सप्रेशन बढ़ाने और बहुउपयोगिता के लिए इंटरचेंजेबल – लेन्स कैमरा भी है। रियल-टाइम ट्रैकिंग के साथ उन्नत ऑटोफोकस और सफर में शूटिंग के लिए आई ऑटोफोकस फैसिलिटी है। साथ ही भरोसेमंद और बहुउपयोगी साउंड विकल्पों के साथ हाई क्वॉलिटी वाला ऑडियो है। ऑटो एक्सपोज़र, सब्जेक्ट को प्राथमिकता देते हुए ब्राइटनेस बनाए रखता है। बेजोड़ वीलॉग्स और वीडियोज के लिए अत्याधुनिक वीडियो विशेषताएं मौजूद है। बिना किसी चिंता के घंटों तक रिकॉर्ड करने के लिए जानदार बैटरी लाइफ है। इसके अलावा लाइवस्ट्रीमिंग ट्रेंड फॉलो करें और जुड़े रहें एवं आसान फाइल डेटा और ट्रांसफर के साथ कार्यकुशल वर्कफ्लो है।

Related Articles

Back to top button