FeaturedJamshedpur

सुंदरनगर चौक में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति के अध्यक्ष बहादुर किस्कू के अगुवाई में किया गया लड्डू वितरण

जमशेदपुर;सुंदरनगर चौक में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति के अध्यक्ष बहादुर किस्कू के अगुवाई में लड्डू वितरण किया गया । बहादुर किस्कू ने बताया कि विगत दिनों हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला स्थानीय युवक युवतियों को 75 प्रतिशत नौकरी में बहल को लेकर ।
इस मौके पर मुख्य रूप से बहादुर किस्कू मोहमद समद अंसारी सोमा दिग्गी निजाम खान अली अख्तर प्रबीर ढली अशोक अग्रवाल बबलू महतो राजकुमार सिंह अनिल मुंडा दीपक पाल कार्तिक गोप अहला हांसदा कान्हु मुर्मू मोहमद अब्दुल रहीम खान भागवत मारडी कार्तिक महतो उत्तम टुडू संजय बिरुवा सुनाराम मुर्मू सुनील किस्कू आदि शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button