सीएम बघेल ने Bjp पर साधा निशाना:बोले- गोशालाओं में अनुदान लेकर लोग मोटे हो रहे, गाय दुबली होकर भूख से मर रही
राजेश कुमार झा
उत्तर प्रदेश । विदेश में गाय दूध देती है और देश में उनके नाम पर राजनीति की जाती है। गाय की कोई सेवा नहीं करना चाहता है। गोशालाओं में अनुदान लेकर लोग मोटे हो रहे है और गाय दुबली होकर भूख से मर रही है। ये छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने फतेहपुर जिले के बुढ़ंदा में कही। उन्होंने बगैर नाम लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वे ब्लॉक अमौली के गांव बुढ़ंदा आयोजित रामकथा के आयोजन में पहुंचे थे।
उन्होंने श्री राम को अपना भांजा बताया। कहा कि छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के चंद्रपुरी में माता कौशल्या का मायका यानी रामजी का ननिहाल है। इस नाते वे मेरे भांजे और पूज्य हैं। पूरे देश में केवल चंद्रपुरी में ही माता कौशल्या का मंदिर है। छग की संस्कृति, धरोहर को संजोने के लिए राम गमन पथ, चांपा जिले की सबरी आश्रम सहित नौ बिंदुओं में हजारों करोड़ से विशेष विकास कराए जा रहे हैं। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहने से केवल किसानों की आय दोगुनी नहीं होती है। छग में गन्ना, धान सहित कई उपज सबसे अधिक सरकारी दर में खरीद की जा रही है।