FeaturedJamshedpurJharkhand
सावन की तीसरी सोमवारी को दलमा मंदिर में भक्तों की लगी भीड़।
कुलदीप चौधरी;सावन के तीसरे सप्ताह में दलमा में भक्तों की भीड़ उमड पड़ी सभी भक्तों ने बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित किया और पूजा अर्चना की बाबा भोलानाथ के मंदिर जो कि दलमा पहाड़ की ऊँचाई पर है हर साल यहां पर भक्तों की भीड़ लगे रहती है लेकिन पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से भिड़ कम थी लेकिन मंदिर के पुजारी ने बताया कि समय फिर से बाबा भोलेनाथ की कृपा से समान्य हो रहा है और बहुत जल्दी सब ठीक भी हो जाएगा। लोग फिर से पहले की तरह ज़िंदगी जियेंगे।
हजारों की संख्या में भोले बाबा के दर्शन करने दलमा में भक्तों की भीड़। काफी दूर दूर से लोग आए पूजा करने आये थे