FeaturedJamshedpurJharkhand

फिर बनीं तालाब जुगसलाई फाटक की सड़क स्थायी समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा–अनिल मोदी।

जमशेदपुर—-पिछले दो दिनों से जारी बारिश के कारण जुगसलाई फाटक की सड़क पुनः तालाब सदृश हो गई है। इससे रोज वहाँ से गुजरने वाले हजारों लोगों को परेशानी हो रही है।महिलाएं पानी में फंस कर गिर रहीं है और दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।लोगों की शिकायत पर आज भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुचे और मुआयना किया।उन्होनें कहा कि यह यहां की पुरानी समस्या है।पहले यहां एक नाला हुआ करता था उस नाले से पानी एक छोर से दूसरी ओर निकल जाता था।परंतु ओवर ब्रिज निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने के दौरान उस नाले को तोड़ दिया गया तबसे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है।उन्होंने कहा कि यहां भूमिगत नाली का निर्माण होने से भी समस्या का निदान संभव है।उन्होंने कहा की पहले भी उनके द्वारा शिकायत करने पर जिला प्रशासन द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की गई थी किन्तु यह तात्कालिक समाधान था।थोड़ी सी बारिश होते ही यह क्षेत्र तालाब नुमा हो जाता है।बार बार संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में देने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि यदि जल्दी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button