सांसद गीता कोड़ा के पहल पर दिव्यांग को मिला नई ट्राईसाईकिल
झींकपानी : सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के पहल पर टोंटो प्रखंड के स्थानीय दिव्यांग सुखदेव रामायण हासदा को मिला नई ट्राईसाईकिल । विगत दिनों टोंटो प्रखंड में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग हासदा ने जीवन यापन में हो रहे व्यथा से सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराते हुए एक नई ट्राईसाईकिल मुहैया करवाने का अनुरोध किया था। सांसद गीता कोड़ा ने आवश्यक दिशा निर्देश पर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने संबंधित विभाग जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिशा कुजूर को दिव्यांग की वस्तुस्तिथि से अवगत कराते हुए समन्वय स्थापित कर ट्राई साईकिल से वंचित दिव्यांग को यथाशीघ्र एक नई ट्राई साईकिल उपलब्ध करने का अनुरोध किया ।
गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप खलखो , अंचल अधिकारी अनूप कच्छप आदि की उपस्थिति में दिव्यांग सुखदेव रामायण हासदा को एक नई ट्राई साईकिल प्रदान किया गया ।
दिव्यांग ने सांसद गीता कोड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया ।
मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ईस्माईल सिंह दास , चिकित्सा पदाधिकारी बलराम मांझी , शिक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार महतो , बाल विकास पदाधिकारी शिला कुमारी , पशु चिकित्सक डॉ .रोहित कुमार , कांग्रेस के शैलेन्द्र सावैयां , विजय सिंह लागुरी आदि उपस्थित थे ।