FeaturedJamshedpurJharkhand

समाहरणालय सभागार में निर्वाचन कार्य को लेकर ई.आर.ओ, ए.ई.आर.ओ व निर्वाचन के कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 01.01.2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022’ को लेकर की गई चर्चा, दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निरक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में निर्वाचन कार्य को लेकर ई.आर.ओ, ए.ई.आर.ओ व निर्वाचन के कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 01.01.2022 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022’ को लेकर चर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए ।
09.08.2021 से 31.10.2021 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां(Pre-Revision Activities) को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि इस दौरान जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टि/ अनेक प्रविष्टियां/ तार्किक त्रुटियों को हटाना, मतदान केन्द्र पदाधिकारी द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन, अनुभागों का उचित गठन एवं मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण (व्यवस्थीकरण) का कार्य किया जाना है । साथ ही बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, गलत तरीके से विलोपन से बचने के लिए सुरक्षा उपाय, समस्याग्रस्त मतदान केन्द्रों/भाग की पहचान को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को दिया गया ।

01.11.2021 से 30.11.2021 तक पुनरीक्षण गतिविधियां(Revision Activities) किया जाना है । इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर चार विशेष मतदाता कैम्प क्रमश: 20, 21, 27 एवं 28 नवंबर 2021 को आयोजित किए जाएंगे । सभी बीएलओ को स्पेशल कैम्प का प्रोसिडिंग बनाने यथा कितने आवेदन- फॉर्म 6, 7, 8 व 8 ए के प्राप्त हुए हैं, इसकी सुस्पष्ट जानकारी रखने का निर्देश दिया गया । 01.01.2022 की अहर्ता तिथि पूरा करने वाले मिलेनियम मतदाताओं का फॉर्म 6 भरने, फॉर्म 7 के माध्यम से वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चूकी है या अपने निवास स्थान छोड़कर किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में चले गये हैं उनके नाम विलोपित/हटाया जाना हैं । फॉर्म 8 जिनका नाम सुधारा जाना हैं । फॉर्म 8ए के माध्यम से वैसे मतदाता जो अपने निवास स्थान छोड़कर उसी विधानसभा क्षेत्र के किसी दूसरे स्थान पर चले गये हैं अपना पता परिवर्तन करा सकते हैं। उक्त कार्य सभी मतदाता गरूड़ एप के माध्यम से बीएलओ द्वारा अपडेट करा सकते हैं । सभी बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म 7 का आवेदन प्राप्त करने, महिला/पुरूष लिंगानुपात में आवश्यक सुधार करते हुए त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया गया । निर्वाचन कार्यों के मॉनिटरिंग हेतु प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा स्पेशल कैम्प के आयोजन के दौरान सभी बी.एल.ओ को मतदाताओं को कैम्प में बुलाकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया गया है ।

*कार्यशाला में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जो निम्नवत हैं-*

1. कंप्यूटर ऑपरेटर्स के द्वारा अनाधिकृत विलोपन किसी भी परिस्थिति में नहीं करना है ।
2. अनाधिकृत रूप से कंप्यूटर ऑपरेटर्स के द्वारा रद्द/ अस्वीकृत किए गए प्रपत्रों के लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दोषी होंगे ।
3. किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्रों का निस्तार समय सीमा के अन्दर किया जाना आवश्यक है । विशेषकर ऑनलाईन प्राप्त आवेदन प्रपत्र, जो 45 दिनों या कुछ मामलों में 60 दिनों से अधिक लंबित है, का अविलंब निस्तार करना है ।
4. भविष्य में तीव्र डाक(स्पीड पोस्ट) से मतदाता पहचान पत्र वितरण हेतु ERO-NET में सही पता अंकित करना ।
5. लापता मतदाताओं की पहचान एवं मृत मतदाताओं के विलोपन हेतु आंकड़ों का अभिसरण(Convergence of data)

कार्यशाला में उपस्थित सभी ए.ई.आर.ओ को निदेशित किया गया कि पिछले दो निर्वाचन (विधानसभा/लोकसभा) का वोटर टर्न आउट निकाल लें तथा 50% से कम पोल जहां हुए हैं वैसे 10 मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर लें । ऐसे मतदान केन्द्रों पर कम वोटिंग क्यों हुई इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, एसओआर श्री नवीन कुमार, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ कार्यपालक दंडाधिकारी / नगर निकाय के पदाधिकारी व सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन के कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button