FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सभी केंद्रों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जमशेदपुर। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह से शुरू है। अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
सबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखी जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम सभी मतदान केंद्रों पर किए गए।



एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया साथ ही मतदाताओं को भी सही तरीके से मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करते दिखे ताकि काउंटिंग के दौरान वोट रिजेक्ट कम से कम हो।
				
