FeaturedJamshedpur

सड़क दुर्घटना में मुखी समाज के शंभू मुखी घायल, करवाई के लिए समाज के लोग सिद्धगोड़ा थाना प्रभारी से मिले

जमशेदपुर। मोटर साइकिल छतिगरसत एवं युवक घायल के सदरभ मे जिला युवा मुखी समाज का एक प्रतिनिधिमंडलसिदगोडा थाना प्रभारी से मुलाकात कर उचित मुआवजा एवं कारवाई के समबन्ध में लिखित शिकायत दर्ज कराई। विदित हो की सिदगोडा थाना अन्तर्गत सिदगोडा पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से मोटर पल्सर संख्या जे एच 05 बी डी बाईक चालक सन्नी सिंह पिता स्व गुरमीत सिंह पता सिदगोडा बागान एरिया क्वाटर 50 निवासी ने तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल संख्या जे एच 05 ए के 5838 जिला युवा मुखी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सह समाजसेवी शंभु मुखी डुंगरी के बाईक को टक्कर मारकर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में समूह मुखी घायल हो गए। इसके बाद राहगीरों द्वारा इकठ्ठा होने पर सिदगोडा थाना पी सी आर गाड़ी ने आकर दोनो बाईक चालक को लेकर सिदगोडा थाना पहुंचे। बाद मे थाने पर सन्नी सिंह ने लिखित समझौता मे गाड़ी मे जो खर्चा होगा उसका आधा देने का सहमति पर उसे पी सी आर गाड़ी मे पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों रविन्द्र राम पी सी आर चालक राजेश पान द्वारा थाने पर सन्नी सिंह को बाईक का चाभी देकर छोड़ दिया। तब शंभु मुखी ने उनसे कहा कि सर ऐ गाड़ी नही बनायेगा तब उन लोगों ने कहा लिखित शिकायत दर्ज कराई तो हम मुआवजा एवं कारवाई करेंगे। तब शंभु मुखी ने एम जी एम अस्पताल में जाकर अपना ईलाज करूया थाने से बाईक चालक सन्नी सिंह को छोड़ने एवं मुआवजा नही मिल पर जिला मुखी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सिदगोडा थाना प्रभारी रंजित कुमार से मिलकर इस कारवाई एवं मुआवजा की मांग को रखा थाना प्रभारी ने तत्काल कारवाई करने एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया इस घटना से मुखी समाज मे आक्रोश है अगर मांगे नही पुरी हुई तो बहुत जल्द जिले के वरिय पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला मुखी समाज के प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से जगदीश मुखी चैतन मुखी पप्पू मुखी युधिष्ठिर पंचभया बिनोद मुखी दुखीराम पंचभया विवेक कुमार रंजित डुंगरी जय सागर बागदल बिनदीया पात्रो त्रिनाथ मुखी सुशील मुखी पिनके मुखी राकेश उराव अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button