FeaturedJamshedpurJharkhand

संगत ने दी है क्लीनचिट, जिम्मेवारी निभाऊंगा

जमशेदपुर। टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर सुरजीत सिंह खुशीपुर की टीम सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में पहुंची। यहां उनका अभिनंदन एवं स्वागत गुलदस्ता और सिरोपाओ भेंट तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में सरदार सुरजीत सिंह पदाधिकारी वाली कुर्सी में बैठे और कहा की संगत से उन्हें क्लीनचिट मिल गई है और वह अब जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
प्रचार अभियान के दौरान विरोधी गुरदयाल सिंह मानावाला के पक्ष से मनजीत सिंह गिल एवं कुलवंत सिंह खलेरा ने उन पर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया था। उन्होंने उसी समय कहा था कि वह पदाधिकारी के कुर्सी में तब तक नहीं बैठेंगे जब तक संगत उन्हें अपना आशीर्वाद नहीं दे देती है। सुरजीत सिंह खुशीपुर सीजीपीसी के भी महासचिव है।
सुरजीत सिंह के अनुसार झूठे आरोप लगाने वालों का मुंह काला हो गया है और अब जब संगत ने विश्वास उन पर व्यक्त किया है तो वह गुरु घर की चाबी कला के लिए तन मन धन से काम करेंगे।
उनके साथ ही मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का प्रधान तीसरी बार बनने पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त बलवंत सिंह शेरों, गुरचरण सिंह बिल्ला, मनजीत सिंह, कश्मीर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, जत्थेदार कुलदीप सिंह, शिंदर सिंह शिंदे को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, महासचिव अमरजीत सिंह, बारीडीह कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, बर्मामाइंस के गुरुदयाल सिंह, जोगा सिंह सैनी, सुखविंदर सिंह राजू, जसवीर सिंह सोनी, गुरनाम सिंह, सतबीर सिंह सोमू, जगतार सिंह नागी, सविंदर सिंह, सतनाम सिंह घुमान त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button